आगरालीक्स…(11 May 2021 Agra) आगरा में स्कूल—कॉलेज बंद करने की तारीख बढ़ाई गई. अब इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल.आनलाइन पढ़ाई भी नहीं होगी…
शासन से जारी हुए आदेश
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर से आगरा में स्कूल और कॉलेजों को बंद करने की तिथि बढ़ा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शासन द्वारा अब 20 मई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस दौरान कोई भी शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी और अधिकारी स्कूल/कॉलेज में उपस्थित नहीं होगा. जानकारी के अनुसार पहले 10 मई को विशेष सचिव राघवेंद्र सिंह द्वारा शासनादेश भेजा गया है जिसमें कोरोना संक्रमण के कारण माध्यमिक विद्यालय 20 मई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा आगरा के सभी उच्च शिक्षण संस्थान, महाविद्यालय, निजी विद्यालय भी 20 मई तक पूरी तरह से बंद रहेंगे.
आनलाइन कक्षाएं भी नहीं होंगी
शासन से जारी आदेशों के अनुरूप आगरा में अब 20 मई तक आनलाइन कक्षाएं भी नहीं हो सकेंगी. पहले आनलाइन कक्षाएं बंद रखने की तारीख 15 मई तय की गई थी लेकिन अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे 20 मई तक कर दिया गया है.