Thursday , 13 March 2025
Home आगरा Allahabad High Court requested to postpone the UP assembly elections regarding Omicron, got this answer
आगराटॉप न्यूज़पॉलिटिक्सबिगलीक्सयूपी न्यूज

Allahabad High Court requested to postpone the UP assembly elections regarding Omicron, got this answer

आगरालीक्स…(24 December 2021 Agra News) आगरा सहित प्रदेश में ओमिक्रॉन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी यूपी विधानसभा चुनाव टालने व रैलियों पर बैन लगाने की सलाह. ये मिला जवाब…आप भी दें अपनी राय

यूपी में विधानसभा चुनाव और ओमिक्रॉन की दहशत
प्रदेश में इस समय चुनावी शोर है. रैलियों में जनसमूह उमड़ रहा है. विधानसभा चुनाव की तारीखें तो अभी तय नहीं हुई हैं लेकिन राजनीतिक दलों ने रैलियां, जनसभा करना तेज कर दिया है. हर पार्टी एक दिन में दो से तीन तीन रैलियां कर रही हैं. इधर देश में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज बड़ी संख्या में संक्रमित देश में मिल रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य सरकारों को इसके नियंत्रण के लिए जरूरी पाबंदियां अपने—अपने हिसाब से लगाने के लिए भी कह दिया गया है. बड़ा सवाल ये है कि यूपी में चुनाव है और यहां राजनीतिक दलों की हो रही रैलियों में अपार जनसमूह उमड़ रहा है. भीड़ पर भीड़ जुटाई जा रही है. इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी चिंता जाहिर की है. हालांकि शुक्रवार को प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे राज्य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कफर्यू लगाने का ऐलान किया है.

हाईकोर्ट ने दी सलाह
ओमिक्रॉन की दहशत को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को सलाह दी है कि यूपी में चुनाव टाल दिए जाएं और चुनावी रैलियों पर बैन लगाया जाए. मीडिया रिपेार्ट के अनुसार गुरुवार को न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने ओमिक्रॉन के खतरे पर चिंता जताते प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया है कि विधानसभा चुनाव में तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए यूपी में चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जाए. चुनाव प्रचार टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से कराए जाए. पार्टियों को चुनावी सभाएं एवं रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें क्योंकि जान है तो जहान है.

चुनाव आयोग ने दिया जवाब
हाईकोर्ट के इस अनुरोध पर अब चुनाव आयोग ने भी अपना जवाब दिया है. आयोग का कहना है कि यूपी में हालातों का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह चुनाव आयोग की एक टीम आएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का कहना है कि विधानसभा चुनाव टालने के बारे में फैसला अम अगले सप्ताह हालातों का जायजा लेने के बाद कर पाएंगे. जो उचित फैसला होगा वहीं किया जाएगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : More than 3000 pregnant women suffer from anemia #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 01 लाख 50 हजार 994 गर्भवती महिलाओं...

बिगलीक्स

Agra News : PG Diploma in Family Law, GST, Consumer law in DBRAU, Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि में फैमिली लॉ, जीएसटी में...

बिगलीक्स

Agra News : Holika Dahan Timing, Bhadra on Holi#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होलिका दहन किस समय होगा और...

बिगलीक्स

Agra News : Weather forecast for today#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : होली पर आगरा में मौसम कैसा रहेगा जानें।...

error: Content is protected !!