आगरालीक्स…बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर. अमरनाथ यात्रा 2021 के लिए श्राइन बोर्ड ने किया तारीखों का ऐलान. खबर में जानिए तारीख, शेड्यूल और नियमों तक की पूरी जानकारी.
28 जून से 22 अगस्त तक चलेगी श्री अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा 2021 की तारीखों का ऐलान हो गया है. शनिवार को श्राइन बोर्ड ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी जो कि 22 अगस्त तक चलेगी. इन दिनों में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस संबंध में शनिवार को एक बैठक राजभवन में बोर्ड के सदस्यों के साथ की. इसमें शेड्यूल के साथ्ज्ञ कई जरूरी नियमों व मुदृदों पर भी चर्चा की गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यात्रा 28 जून से शुरू होगी जो कि 22 अगस्त तक चलेगी. श्रद्धालुओं को बालटाल रूट से पवित्र गुफा तक भेजा जा सकता है. यात्रा का पारंपरिक रास्ता पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग, पंचतरणी से होकर जाता है. बैठक में ये भी तय किया गया कि जिस तरह से कई राज्यों में कोरोना संक्रमण दोबारा तेज गति से फैल रहा है, उसको लेकर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. स़ूत्रों के अनुसार यात्रा करने वालों को रजिस्ट्रेशन में कोरोना रिपोर्ट भी दिखानी पड़ेगी. अप्रैल् से रजिस्ट्रेशन शुरू होने्र की संभावना जताई जा रही है.
आगरा से जाते हैं बहुत लोग
बता दें कि आगरा से अमरनाथ यात्रा जाने वाले लोगों की संख्या भी काफी है. हर साल काफी संख्या में आगरावासी श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जाते हैं. पिछले साल यात्रा कोरोना महामारी के कारण कैंसिल हो गई थी. लेकिन अब फिर से यात्रा शुरू हो रही है.