Friday , 14 March 2025
Home जॉब्स AMD Recruitment 2021: Vacancy for 124 Technician and other posts, Check details here
जॉब्स

AMD Recruitment 2021: Vacancy for 124 Technician and other posts, Check details here

आगरालीक्स….एटॉमिक मिनरल्स डायरेक्टरेट फॉर एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च(AMD) ने 124 पदों पर निकाली भर्ती.जानिए कैसे करें आवेदन

एटॉमिक मिनरल्स डायरेक्टरेट फॉर एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च(AMD) ने 124 पदों पर भर्ती निकाली है. तकनीशियन और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार एएमडी की आधिकारिक साइट amd.gov.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2021 तक है.

वेकेंसी डिटेल्स
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी—36 पद
तकनीशियन बी—41 पद
अपर डिवीजन क्लर्क—16 पद
ड्राइवर —13 पद
सुरक्षा गार्ड —18 पद

योग्यता
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं.https://www.amd.gov.in/WriteReadData/userfiles/file/amd/D_A_E.pdf

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होगा। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट / लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार शामिल होगा। चयन उपयुक्त स्थायी चयन समिति द्वारा मूल्यांकन पर आधारित है। हालांकि, चयन प्रक्रिया पोस्ट से पोस्ट में भिन्न होती है.शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण/लिखित परीक्षा/प्रारंभिक परीक्षा/अग्रिम परीक्षा/कौशल परीक्षा/ड्राइविंग परीक्षा की तिथि, समय और स्थान की सूचना पात्र उम्मीदवारों को ई-मेल/एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए आवेदन शुल्क ₹200/- और अन्य पदों के लिए ₹100/- है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए।

Related Articles

जॉब्स

HIHT Agra: Do a hotel management course after 12th, there is job scope in India as well as abroad

आगरालीक्स…12वीं के बाद करें होटल मैनेजमेंट का कोर्स, देश के साथ ही...

आगराजॉब्स

Job opportunities for youth in Israel, Japan and Germany…#agranews

आगरालीक्स…युवाओं के लिए इजरायल, जापान और जर्मनी में नौकरी के अवसर. rojgaarsangam.up.gov.in...

जॉब्स

Rajgaar Mela in Agra on 28th January. 20 companies will conduct interviews for more than 1000 technical and non-technical posts

आगरालीक्स…आगरा में निशुल्क रोजगार मेला कल 28 जनवरी को. 20 कंपनियां आएंगी....

जॉब्स

HIHT, Agra Do Diploma in Hotel Management and know its benefits…#agranews

आगरालीक्स…युवाओं में बढ़ रहा होटल मैनेजमेंट में कॅरियर के प्रति रूझान. जानें...

error: Content is protected !!