आगरालीक्स.. आगरा के राधास्वामी मत के संस्थापक के जन्मोत्सव में शामिल होने आए अमेरिकी नागरिक स्वामीबाग स्थित शब्द निवास के कमरे में म्रत मिले, उनके कमरे से दवाएं मिली हैं। पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आगरा में राधास्वामी मत के संस्थापक परम पुरुष पूरन धनी स्वामी जी महाराज के 200वें जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। दयालबाग बाग में देश विदेश से जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए सत्संगी आए हैं। थाना न्यू आगरा पुलिस ने बताया कि 25 अगस्त को अमेरिका के मिशीगन निवासी 64 वर्षीय लैरी डेविस आगरा में राधास्वामी मत के संस्थापक परम पुरुष पूरन धनी स्वामी जी महाराज के 200वें जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए स्वामीबाग आए हुए थे। उनके ठहरने की व्यवस्था स्वामीबाग स्थित शब्द निवास में की गई थी। 26 अगस्त की सुबह वह सत्संग में शामिल हुए, लेकिन शाम को सत्संग में नहीं आए। वह परिसर में भी दिखाई नहीं दिए।
बेड पर मिला शव
सोमवार की सुबह लैरी डेविस सत्संग में नहीं आए, इसके बाद अन्य सत्संगी उनके कमरे पर गए। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला, सत्संगियों ने सिक्योरिटी को सूचना दी। सिक्योरिटी गार्ड ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, कमरे के अंदर बेड पर डेविस उल्टे पडे हुए थे। डाक्टर को बुलाया गया, न्होंने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सामान और दवाएं सील
डेविस के कमरे से पासपोर्ट समेत अन्य सामान को सील कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इनके पास से अस्थमा में उपयोग होने वाला इन्हेलर और हृदयाघात की दवाएं मिली हैं। पुलिस ने अमेरिकी दूतावास में भी डेविस की मौत की जानकारी दे दी है। आशंका है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।