मुंबईलीक्स… अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का वेडिंग सेलिब्रेशन अभी लंबा चलेगा। अब लंदन में जश्न मनाने की तैयारी। नई तस्वीरें और क्या रहा खास
वेडिंग रिस्पेशन कल हुआ था
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने राधिका के साथ जिंदगी का नया चरण शुरू कर दिया है। दुनियाभर में अनंत और राधिका की शादी की चर्चा हो रही है। माना जा रहा था कि कल 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमें सोनू निगम, उदित नारायण ने कार्यक्रम पेश किए। समझा जा रहा था कि इसके साथ शादी के फंक्शन खत्म हो जाएंगे।
लंदन में सेलिब्रेशन की तैयारी होने की खबरें
अब मुंबई के बाद लंदन में भी अनंत और राधिका के वेडिंग सेलिब्रेशन होने की खबर सामने आ रही है।
पिछले साल जनवरी से सगाई से शुरू हुए समारोह
उल्लेखनीय है कि अनंत-राधिका की पिछले साल जनवरी में ग्रैंड सेरेमनी में सगाई की थी। इसी साल मार्च से जामनगर से शादी के फंक्शन शुरू हो गये थे।
जामनगर में तीन दिन सेलिब्रेशन, यूरोप में क्रूज पार्टी
जामनगर में तीन दिन तक चले सेलिब्रेशन के बाद यूरोप में चार दिन तक क्रूज पार्टी हुई।
देश में पांच जुलाई से शुरू हुए कार्यक्रम
इसके बाद भारत में 5 जुलाई से कपल के शादी की रस्में चल रही थीं। 12 जुलाई को शादी हुई। शनिवार को उनका धूमधाम से ब्लेसिंग सेरेमनी मनाई गई। ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी हुई।