Tuesday , 24 December 2024
Home आगरा Annapurna Seva running continuously for 330 days in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Annapurna Seva running continuously for 330 days in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 330 दिन से प्रारंभ अन्नपूर्णा सेवा चल रही है. 10 रुपये में लगातार मिल रहा जरूरतमंदों को भोजन. ऐसे होता है सब मैनेज

पिछले 330 से अधिक दिनों से पके हुए भोजन की प्रारंभ अन्नपूर्णा सेवा को जारी रखा हुआ है। एक ऐसी वास्तविक सेवा जिसमें केवल 10/-₹ मात्र देकर कोई भी सम्मान के साथ भरपूर पौष्टिक भोजन की थाली प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें उपलब्ध हैं रोटी, सब्जी, दाल, चावल, अचार, सलाद, चटनी, रायता व मिष्ठान इत्यादि। समय के अनुरूप अलग-अलग समय पर अलग-अलग भोजन सामग्री होती है। स्थान- मधु नगर तिराहा। इसमें प्रारंभ के काफी सारे सदस्यों का सहयोग प्रमुखता से समय-2 पर मिलता रहता है।

इनके अतिरिक्त सहयोग करने वालों में प्रमुख हैं कामिनी अग्रवाल, रूचि गुप्ता, चैतन्य शुक्ला, अवतार सागर, गौरव शर्मा, सरिता निगम, अनुकृति गौतम, ऋषि पटेल, अमित दोनेरिया।

प्रारंभ से शुभांशु पचौरी और मोहित जैन का कहना है कि वे दोनों ही जब कभी राशन सामग्री खत्म होने वाली होती है तो समय से उसका प्रबंध करके मधुनगर स्थान पर पहुंचाने में सहायता करते हैं जहाँ ये सेवा जारी है। प्रारंभ के जुड़े हुए समाजसेवी सदस्यों एवम सहयोगियों के सहयोग किसी दिन विशेष जैसे किसी के जन्मदिवस, शादी की वर्षगाँठ अथवा किसी की पुण्यतिथि दिवस पर मिल जाता है।

स्पॉट मैनेजर प्रशांत व भूमि गोस्वामी एवम उनके परिजन हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन की सेवा लगभग 2100-2200/-₹ के आसपास पड़ती है या फिर जिसका सामर्थ्य जितना होता है उतना सेवा में सहयोग कर देता है। जिसकी मदद से हम लोग इस अन्नपूर्णा सेवा के माध्यम से 50-60 लोगों को प्रतिदिन केवल 10/-₹ में भोजन करवा पा रहे हैं। बहुत ही अच्छा लगता है जब ऐसे लोगों को केवल 10/-₹ में भरपेट भोजन मिल जाता है जिनको आसानी से एक समय का भरपेट खाना नहीं मिल पा रहा था।

अंकुर गौतम का कहना है कि ये सेवा हमने केवल उस तबके के लोगों के लिए जारी रखी हुई है जो रिक्शा चालक हैं, मेहनत मजदूरी करते हैं क्योंकि इसी प्रकार के लोग दिन भर में एक समय का भोजन अच्छे से नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोग केवल 10/- ₹ देकर पौष्टिक भोजन भी खा पाते हैं और उस थाली की कीमत अदा करके उनका सम्मान भी बना रहता है और भोजन की बर्बादी को भी काफी हद तक रोकने में मदद मिल जाती है।

इस सेवा को चलाने में किसी भी प्रकार की प्लास्टिक या उसके सामान का कोई इस्तेमाल नहीं किया जाता है। जो कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से काफी अच्छा है। सेवा को सेवा की तरह जारी रखने के उद्देश्य से ही हमारे द्वारा बच्चों और शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को ये भोजन थाली बिल्कुल मुफ्त दी जाती है।
यदि सभी कुछ हमारी योजना के अनुसार चलता है तो कुछ और नए स्पॉट भी शीघ्र ही प्रारम्भ किये जायेंगे।

यदि कोई भी सहयोग करने का इच्छुक हो तो दिए गए नम्बर पर सहयोग कर सकता है और सम्पर्क भी कर सकता है।
प्रारंभ वेलफेयर सोसायटी

Related Articles

बिगलीक्स

Manali Atal Tunnel Jam Video News : 1000 vehicle stuck, Break on speed of vehicle after snow fall#Cristmas,newyear celebration

आगरालीक्स..Agra News : आगरा सहित देश भर से क्रिसमस और न्यू ईयर...

बिगलीक्स

Agra News : Rojgar Mela Today in Agra #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज रोजगार मेला है। सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे...

आगरा

Obituaries of Agra on 24th December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 24 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स...

बिगलीक्स

Agra News : Mathura slow progress in 70 year Aayushman Card#Agra

आगरालीक्स ..आगरा में जननी सुरक्षा योजना के तहत 48 घंटे में लाभार्थी...