आगरालीक्स…एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों का चयन. बुमराह टूर्नामेंट से बाहर…28 अगस्त को पाकिस्तान से हैं मैच
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान तथा केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी हुई है जबकि हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है और भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मैच खेला जाएगा.
एशिया कप के लिए टीम
रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल उप कप्तान, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत विकेट कीपर, दिनेश कार्तिक विकेट कीपर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, रवि बिस्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
जसप्रीत बुमरा और हर्षल पटेल इंजरीस े कारण बाहर. श्रेयस अयर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर स्टैंड बॉय