आगरालीक्स…(19 May 2021 Agra) आगरा में एक और शिक्षक की कोरोना से मौत. शाहगंज के इस विद्यालय थे सहायक अध्यापक.
शिक्षकों की मौतों का सिलसिला जारी
आगरा में शिक्षकों की मौत का सिलसिला जारी है. अधिकतर शिक्षक पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद बीमार हुए और बाद में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. संक्रमण से लड़ते—लड़ते आगरा में कई शिक्षकों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक शिवराम सोनी भी कोरोना से अपनी जिंदगी की जंग हार गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैंया के नगला ककराना, जोनई में रहने वाले शिवराम सोनी के परिजन बताते हैं कि शिवराम चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद बीमार हुए थे. कुछ दिन बाद इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में हालत बिगड़ी तो इन्हें एसएन के आईसीयू वार्ड ले जाया गया. यहां हालत में सुधार होने लगी लेकिन 15 मई को फिर से तबियत बिगड़ने लगी. बाद में इन्हें कमला नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनकी मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. इनके निधन पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सहित कई शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी है.