आगरालीक्स….अब आगरा के एक और कोविड अस्पताल का वीडियो वायरल-लोगों का आरोप आक्सीजन होते हुए भी नहीं की गई चालू. मरीजों को मरने के लिए छोड़ा. रात को गायब हो गया पूरा स्टाफ.
मरीज बीमार, बेहाल तीमारदार
आगरा के कोविड मरीजों का हाल इस समय बेहाल है. कहने को तो प्रशासन द्वारा आगरा में 41 निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है लेकिन यहां मरीजों का इलाज ठीक से नहीं मिल पा रहा है. कहीं बेड की व्यवस्था नहीं है तो कहीं आक्सीजन की किल्लत है. तीमारदारों से साफ-साफ कह दिया गया है कि अपने मरीज के लिए आक्सीजन की व्यवस्था कर सको तो कर लो नहीं तो अपने मरीज को यहां से ले जाओ. कई अस्पतालों ने तो अपने बाहर आक्सीजन न होने के नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं. कइयों ने डीएम से आग्रह किया है कि उनका नाम कोविड अस्पतालों की लिस्ट से हटा दिया जाए.
तीमारदारों ने वीडियो बनाकर खोली व्यवस्थाओं की पोल
आगरा के बोदला स्थित कोविड अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां लोगों का कहना है कि उनके मरीजों को मरने की हालत पर छोड़ दिया गया है. आक्सीजन होने के बावजूद आक्सीजन मरीजों के लिए आक्सीजन नहीं चालू की जा रही है. कई मरीजों ने दम तोड़ दिया है. कईयों की हालत खराब है. रात के समय यहां अस्पताल का एक भी स्टाफ मौजूद नहीं था. तीमारदार खुद अपने मरीजों की देखभाल में लगे हुए थे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी. तीमारदारों ने पूरे अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल खोलने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं और सच्चाई बता रहे हैं कि कोविड अस्पतालों में मरीजों का क्या हाल है.