आगरालीक्स .(Agra News 18th July)आगरा के इंजीनियर को ठेकेदार 1. 50 लाख रुपये रिश्वते लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने किया अरेस्ट। 20 करोड के काम पर 1. 50 करोड के भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत।
सहायक अधिशाषी अभियंता रमेश सिंह ब्रिज लाइन डिप्टी चीएफ इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल में कार्यरत हैं। आगरा कैंट स्टेशन के पास रहते हैं। निवासी पूनम अपार्टमेंट लूकरगंज, प्रयागराज के रहने वाले हैं और मूल निवासी जिला जोनपुर के हैं।
आगरा रेल मंडल में बडा क्षेत्र आता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंटी करप्शन ब्यूरो, अलवर के अनुसार, उनके कार्यालय में ठेकेदार ने शिकायत की, आरोप लगाए कि उनके रामगढ और भरतपुर से मंडारन अंडर पास बनाने के लिए 15 -15 करोड के दो वर्क आर्डर स्वीक्रत हुए हैं। इनका करीब 90 से 95 फीसदी काम हो गया है। इसमें से 1 करोड 50 लाख रुपये के बिल का भुगतान होना है, इसके लिए सहायक अधिशाषी अभियंता रमेश सिंह ब्रिज लाइन डिप्टी चीएफ इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल 1 .50 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
1. 50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंटी करप्शन ब्यूरो, अलवर विजय सिंह के अनुसार, रविवार को टीम ने जाल फैलाया, सहायक अधिशाषी अभियंता रमेश सिंह ने 1 50 लाख रुपये रिश्वत लेने के लिए ठेकेदार को रामगढ में वर्क साइट पर बुलाया। जैसे ही ठेकेदार से सहायक अधिशाषी अभियंता रमेश सिंह ने 1 .50 लाख रुपये रिश्वत लेकर जेब में रखी, टीम ने उसे पकड लिया और बांयी जेब से रिश्वत के 1 .50 लाख रुपये बरामद कर लिए।