डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के जेपी सभागार में आयोजित अनुमंत्रम कन्या कुलम संस्थान के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि भाजपा के महामंत्री सुनील बंसल ने पूर्वोत्तर राज्य में किये कार्य के अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि अब पहले से वहां के हालात ठीक है।
विषिष्ट अथिति केन्द्रीय मंत्री डाॅ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर के राज्यों के सुधार में लगी हुई। अलीगढ की मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि बेटी पढाओं व बेटी पढाओं इस आहवान पर सब को जागरूक होना होगा। कार्यक्रम में नन्न्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना, राजस्थानी नृत्य योग मंत्रों का उच्चारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वही भारतीय गुरूकुल पदृति पर चल रहे पूर्वोत्तर राज्यों की निर्धन बच्चीयों के इस संस्थान को लेकर लोगों ने भी सहयोग के लिये हाथ बढायें जिसमें एक एक बच्ची का वार्षिक खर्च उठाने का जिम्मा सामाज के लोगों ने लिया। एसपीसिंह बघेल चौधरी बाबूलाल, अशोकर राना, पूर्ति चतुर्वेदी, अर्चना अग्रवाल, श्रीकांत पाराशर, मंजू चतुर्वेदी दीपक़ ऋषि, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
Leave a comment