आगरालीक्स.. आगरा के लिए अच्छी खबर है, आगरा में अपैरल पार्क (परिधान, कपडे बनाने की फैक्र्टी) स्थापित की जाएगी,इसमें बडे स्तर पर नौकरी मिलेंगी, सरकार प्रदेश में पांच अपैरल पार्क स्थापित करेगी।
शुक्रवार को आगरा के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में एमएसएमई, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए पांच अपैरल पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें से एक अपैरल पार्क आगरा में स्थापित किया जाएगा। यूपीईआईडीए द्वारा एक्सप्रेस वे के किनारे अपैरल पार्क विकसित किए जाएंगे। इसके लिए िफजिबिलिटी स्टडी और डीपीआर तैयार कराई जाएगी।
22 हजार करोड से 50 हजार करोड निर्यात का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश में गारमेंटस तैयार करने वाली 4500 फैक्ट्री हैं, इमसें से सबसे ज्यादा 1500 नोएडा यानी गौतम बुदृध नगर में है। इससे 22 हजार करोड का निर्यात होता है, इसे 50 हजार करोड करने का लक्ष्य रखा गया है।
अलीगढ में डाईंग और प्रिंटिंग क्लस्टर
कपडे तैयार करने के बाद उन पर रंग करने के लिए और प्रिंटिंग के लिए भीलवाडा और सूरत भेजा जाता है। यह भी अब उत्तर प्रदेश में हो सकेगा, इसके लिए अलीगढ में डाईंग और प्रिंटिंग क्लस्टर स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
युवाओं को मिलेगा रोजगार
प्रदेश सरकार द्वारा आगरा में अपैरल पार्क स्थापित करने से बडी संख्या में युवाओं के साथ ही महिलाओं को रोजगार मिलेगा, यहां गारमेंट की बिक्री के लिए बाजार भी तैयार हो सकेगा। इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।