आगरालीक्स…(6 January 2022 Agra News) आगरा में कोरोना के केस बढ़ने पर दुकानदारों से अपील की गई है. कहा—जान है तो जहान है..
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने सभी व्यापारियों को सचेत करते हुए चेतावनी दी है कि देश में संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है इसमें आगरा भी अछूता नहीं रहा है. इसीलिए आप सभी से गुजारिश है कि कोरोना से बचाव कें नियमों का पालन करें. सभी पदाधिकारियों, बाजार कमेटीयों के अध्यक्ष, महामंत्री से अनुरोध है कि अपने अपने बाजारों में अपने सदस्यों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करायें. यह आपकी जिम्मेदारी है कि किस तरह से अपने बाजारों में व्यापारियों को सुरक्षित रखना है. इससे डरना नहीं है केवल एहतियात रखना है कि मास्क पहनना, हाथों को सैनेटाइज करते रहना, सोशल डिसटेंस का पालन कराना, दुकानों और बाजारों में भीड़ ना होंने देना का विशेष ध्यान रखना है.

1- मास्क पहनें और दुकान पर रखें सामान लेने वाला मास्क नहीं पहना है तो तुरंत पहनाएं.
2- कोशिश करें दुकान के अंदर ग्राहकों की भीड़ ना होंने दें.
3- हाथों को सैनेटाइज करते रहें और कराते रहिए.
4- सोशल डिसटेंस का पालन कराना.
5- जान है तो जहान है.
6- बस कुछ समय कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें.