आगरालीक्स ..आगरा में एक्यूआई 399 पहुंच गया है, एक्यूआई 401 स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है, आगरा के किस क्षेत्र में एक्यूआई 400 से अधिक।
आगरा में 6 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 399 तक रिकॉर्ड किया गया। धूल कण, प्रदूषण और सर्द हवा चलने से एक्यूआई का स्तर लगातार बढ रहा है, यह आगर में बेहद खतरनाक स्थिति की तरफ जा रहा है।
आंख में जलन , नाकों में एलर्जी
एक्यूआई का स्तर 399 तक पहुंचने से लोगों की आंखों में जलन और नाक में एलर्जी होने लगी है, इससे उन्हें खांसी सर्दी जुकाम हो रहा है, घर से बाहर निकलने वाले लोग खांसते खांसते परेशान हैं। उन्हें राहत नहीं मिल रही है।
आईएसबीटी एक्यूआई 466, पीएम 10 587
ईदगाह चौराहा एक्यूआई 464, पीएम 10 554
बसई तिराहा एक्यूआई 447 पीएम 10 547
शाहगंज चौराहा एक्यूआई 441, पीएम 10 526
राजा की मंडी एक्यूआई 430, पीएम 10 497
ये हैं एक्यूआई के मानक
0 से 50 तक अच्छी
51 से 100 तक ठीक
101 से 200 तक औसत
201 से 300 तक बुरी
301 से 400 तक बहुत बुरी
401 से अधिक स्वास्थ्य के लिए घतरनाक