Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
AQI at peak between 1 PM to 11 AM in Agra #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 8th October). आगरा में हाईवे और सड़क की खुदाई से प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 सामान्य से छह गुना तक बढ़ गए हैं, आगरा में रात एक से सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा प्रदूषण रिकॉर्ड किया जा रहा है।
आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने लगा है। एक्यूआई 100 के करीब पहुंच चुका है लेकिन पीएम 2.5 का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ये सूक्ष्म कण होते हैं और यह अस्थमा रोगियों के लिए बहुत घातक है।
रात एक बजे से सुबह 11 बजे तक धूल कण सबसे ज्यादा वातावरण में मिल रहे हैं। इससे रात एक से सुबह 11 बजे तक पीएम 2.5 का स्तर सामान्य से छह गुना तक बढ़ गया है। सूक्ष्म कण बढ़ने से अस्थमा रोगियों को सबसे ज्यादा समस्या हो सकती है। सांस लेने में परेशानी और अस्थमा अटैक पड़ सकता है।