Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Arvind Kejriwal…. CM Of Delhi In Action
अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार पर निगाना साधते हुए कहा कि हमने अन्ना आंदोलन में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की कोशिश की। आप की 49 दिन की सरकार में हमने जिस तरह से काम किया उससे दिल्ली में रिश्वतखोरी पर लगाम लगी।
पिछली सरकार में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हममें पागलपन था लेकिन अब हममें विश्वास है कि अगले पांच साल में हम दिल्ली से भ्रष्टाचार पूरी तरह मिटा देंगे और दिल्ली को देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बना देंगे।
इस बार भी उन्होंने कहा कि अगर कोई घूस दे तो ले लेना और उसकी रिकार्डिंग कर लेना और हमें भेज देना। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार से मुकाबला करेन के लिए बना टेलीफोन नंबर फिर से काम करेगा जहां कोई भी अपनी शिकायत कर सकेगा।