
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वैलेंटाइन डे पर सांसद पत्नी डिंपल यादव के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल में काफी वक्त गुजारा। अखिलेश ने ताज खेमा पर लवर्स बैंच पर बैठ फोटो खिंचवाया। ताज खेमा पर नई लवर्स बैंच बनाई गयी है। जिसका शुभारंभ अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ फोटो सेशन के रूप में किया।
उन्होंने कहा कि ताजनगरी आगरा को हर तरह से खूबसूरत बनाएंगे। सूबे के अगले बजट सत्र में ताजमहल के लिए धन की व्यवस्था की जाएगी। आगरा में आज ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताज खेमा में लवर्स बेंच का उद्घाटन करने के साथ ही डिंपल यादव के साथ फोटो सेशन भी कराया। लवर्स बेंच पर सीएम ने पत्नी डिंपल यादव के काफी देर तक फोटो सेशन कराया। इन दोनों ने किसी को भी निराश नहीं किया। उन्होंने रेत से बने ताजमहल का अनावरण करने ताजनगरी का नया लोगो भी जारी किया। इसी कार्यक्रम में उन्होंने ‘मेरा ताज प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
इससे पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगरा आगमन पर अखिलेश तथा डिंपल का 27 जनवरी को उनकी अगवानी करने का कार्यक्रम तय था। बराक ओबामा का आगरा दौरा रद होने के कारण अखिलेश व डिंपल आगरा नहीं आए। बीते माह 15 जनवरी को डिंपल यादव के जन्मदिन पर भी इनके आगरा आने का कार्यक्रम बन रहा था, लेकिन यह कार्यक्रम बाद में रद हो गया।
Leave a comment