नईदिल्लीलीक्स… सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार बीते दिन की तेजी को बरकरार नहीं रख सका और गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।
दोनों इंडेक्स में गिरावट
स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 546 अंक या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 57,366 के स्तर पर खुला,बीएसई के सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने भी 166 अंक या 0.95 फीसदी फिसलकर 17,227 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
कल रहा था शेयर बाजार गुलजार
गौरतलब है कि इससे पहले बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में जोरदार तेजी लेते हुए बंद हुआ था। सेंसेक्स सूचकांक 874 अंक या 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 57,912 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 265 अंक या 1.49 फीसदी चढ़कर 17,393 के स्तर पर बंद हुआ था।