Wednesday , 12 March 2025
Home टॉप न्यूज़ Asian School Football Championship start in Agra
टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

Asian School Football Championship start in Agra

आगरालीक्स.. आगरा में एशियन स्कूल फुटबॉल चैम्पियनशिप का रंगारंग आगाज हुआ। इसमें 12 देशों के खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं। भारत में 24 वर्ष बाद आयोजित होने वाला एशियन स्कूल फुटबॉल चैम्पियनशिप देश के युवाओं को न सिर्फ फुटबॉल के प्रति सकारात्मक संदेश देकर जाएगा, बल्कि ताज नगरी को भी दुनिया में इससे एक नई पहचान मिलेगी। यह कहना था चेतन चौहान का। वह स्टूडेंट गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एशियन स्कूल फुटबॉल चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

चैम्पियनशिप का शुभारम्भ आसमान में बिखरते सितारों के बीच चेतन चौहान ने एसजीएफआई का झंडा फहराकर किया। इसके उपरान्त सभी देशों की टीमों (बारत, चीन, श्रीलंका, बंग्लादेश, नेपाल, ईरान, सुथ कोरिया, इंडोनेशिया, थाइलैंड, मलेशिया, अफगास्तिन, भूटान आदि) ने मार्च पास्ट किया जिनका अभिभावदन तालियों की गड़गाहट और गर्मजोशी के साथ दर्शकदीर्घा में बैठे भारतीय युवाओं ने किया। फैडरेशन के पैटर्न पद्मभूषण सतपाल जी ने इस मौके पर कहा कि 24 वर्ष बाद भारत में इस चैम्पियनशिप के आयोजन से देश में फुटबॉल का माहोल बनेगा। आज हमारे देश के खिलाड़ी क्रिक्रेट के अलावा इंटरनेशन गेमों में न सिर्फ भाग ले रहे हैं बल्कि मैडल भी जीत रहे हैं। हर वर्ष भारत से एक लाख 80 हजार खिलाड़ी नेसनल खेलते हैं। पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने फैडरेशन को इस आयोजन के लिए बदाई दी और कहा कि मेरा देश खेल के मामलों मे अब एक नए रूप में आगे बढ़ रहा है।

अतिथियों के स्वागत आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज टैक्नीकल कैम्पस के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने किया। संचालन राहुल अग्रवाल व रीनेश मित्तल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह चौहान,एग्जीक्यूटिव वाइस प्रसीडेंट शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रदीप मेहता, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, महन्त योगेश पुरी, फैडरेशन के आयोजन सचिव बिल्लू चौहान, महासचिव डॉ. राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार, डॉ. गिरधर शर्मार, सुशील गुप्ता,

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शायी भारत की संस्कृति व सभ्यता

आगरा। इस अवसर पर रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें चारों धामों से निराला बृज धाम में राधा कृष्ण के स्वरूपों ने जहां बृज की संस्कृति को दर्शाया वहीं पंजाबी भागड़ा हरिणावी गीतों ने विदेशी मेहमानों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Police did checking near girls college and schools in Agra…#agranews

​आगरालीक्स…आगरा में गर्ल्स कॉलेज—स्कूलों के पास पुलिस ने की चेकिंग. कॉलेज के...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: Agra felt quite hot today. The day temperature reached 36 degrees Celsius…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आज अच्छी खास गर्मी हुई महसूस. दिन का तापमान 36...

टॉप न्यूज़

Holi 2025: Know the auspicious time of Holika Dahan. You can burn Holika at this time in the night…#agranews

आगरालीक्स…होलिका दहन का शुभ समय जानिए. रात को इतने बजे कर सकते...

स्पोर्ट्स

Congratulation: India won the Champions Trophy. Fireworks in Agra. Celebrations are being held in full swing

आगरालीक्स…भारत ने जीती चैम्पियंस ट्राफी. आगरा में आतिशबाजी. जमकर मनाया जा रहा...

error: Content is protected !!