आगरालीक्स… आगरा में राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला से छेडखानी करने के आरोप में फौजी को आगरा कैंट पर अरेस्ट कर लिया गया। फौजी को जेल भेजा गया है, महिला यात्री द्वारा रेल मंत्री से टवीट करने के बाद आगरा कैंट पर आरोपी पफौजी के खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां आगरा कैंट पर शनिवार को हजरत निजामुद्दीन-बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस के पहुंचते ही जीआरपी स्क्वाइड ने फौजी को पकड लिया। उसे रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।
शनिवार सुबह दिल्ली निवासी महिला निजामुददीन से हजरत निजामुद्दीन-बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठी, उन्हें भोपाल जाना था। आरोप है कि निजामुद्दीन स्टेशन से फौजी चढ़ा, जोकि नशे में धुत था। उसने भद्दे कमेंट और छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो वह बदसलूकी करने लगा। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को टवीट कर दिया। इस टवीट पर रेल मंत्री ने रेलवे अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
आगरा कैंट पर ट्रेन के पहुंचते ही पकडा गया फौजी
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए, इसके बाद आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंच गई। शनिवार की सुबह 10.30 बजे गाड़ी के स्टेशन पर पहुंचते ही जीआरपी कैंट ने आरपीएफ के स्क्वैड के साथ मिलकर आरोपी फौजी को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर जीआरपी ललित त्यागी ने बताया कि फौजी बंगलौर निवासी कात्या पांडे है। उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर में गढ़वाल रेजीमेंट में थी, जहां से उसका ट्रांसफर अन्यत्र हो गया है। वह ट्रांसफर लीव पर जा रहा था। महिला ने फौजी के विरुद्ध धारा 354 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी को रेलवे मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। मुकदमा निजामुद्दीन जीआरपी को स्थानांतरित किया जा रहा है, क्योंकि घटनास्थल वहीं का है। अब निजामुद्दीन जीआरपी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।