Wednesday , 5 February 2025
Home आगरा Astrology: With the solar eclipse in October, there will be a change in the zodiac signs of 5 different planets…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Astrology: With the solar eclipse in October, there will be a change in the zodiac signs of 5 different planets…#agranews

आगरालीक्स…अक्टूबर में सूर्य ग्रहण के साथ 5 अलग—अलग ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन. जानिए किस राशि पर क्या रहेगा इसका प्रभाव

इस अक्टूबर माह में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के साथ-साथ शनि की स्थिति भी बदल रही है। ऐसे में अक्टूबर का महीना ज्योतिष की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इन ग्रहों के परिवर्तन से जलवायु, अर्थव्यवस्था, राजनीति प्रभावित होगी। इस महीने में सूर्य ग्रहण भी लगेगा, जिसका असर सभी राशियों समेत बाजार, मौसम और राजनीति पर पड़ेगा। आइए जानें कि अक्टूबर में ग्रह कब राशि परिवर्तन कर रहे हैं और क्या प्रभाव पड़ेगा ?

अक्टूबर में बुध का राशि परिवर्तन
2 अक्टूबर को बुध अपनी राशि कन्या में मार्गी गोचर करेगा। चंद्रमा के बाद सिर्फ बुध ग्रह है, जो तेज गति से अपनी राशि बदलता है। बुध रविवार 2 अक्टूबर को दोपहर 2:35 बजे अपनी गति में परिवर्तन करेगा।
26 अक्टूबर को बुध जब कन्या राशि से तुला राशि में जाएगा तो बाजार में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।
इस राशि परिवर्तन के कारण से मिथुन ,कन्या और मीन राशि के व्यक्तियों को त्वचा की एलर्जी पेट रोग से बचना होगा लोगो को रोजगार क्षेत्र में लाभ की स्थिति प्राप्त होगी इससे मौसम का हाल बदल सकता है वर्षा के आसार बन सकते हैं

अक्टूबर में मंगल का गोचर
मंगल ग्रह भी 16 अक्टूबर को सुबह 6.35 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को 9 ग्रहों का सेनापति, ऊर्जा, बल और साहस का कारक ग्रह है। 30 अक्टूबर को मंगल मिथुन राशि में वक्री हो जाएगा, लेकिन इसका असर अक्टूबर में नहीं नवंबर में दिखेगा।
♦️ इस राशि परिवर्तन के कारण से मिथुन ,कन्या ,धनु राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा वाहन दुर्घटना इत्यादि से बचना होगा हार्ट और बी पी संबंधी समस्याएं उन्हें परेशान कर सकती हैं

सूर्य का तुला राशि में गोचर
♦️हिंदू पंचांग के मुताबिक 17 अक्टूबर को सूर्य तुला राशि में शाम 7:22 बजे प्रवेश करेंगे। इस गोचर के दौरान सूर्य अपनी नीच स्थिति में रहेगा। जब सूर्य मेष राशि में होता है तो अपनी उच्च स्थिति में होता है और तुला राशि में प्रवेश करने पर अपनी नीच स्थिति में होता है।
♦️इस परिवर्तन से तुला राशि वाले व्यक्तियों को आंखों की समस्या वाहन दुर्घटना का संयोग बनेगा इस समय में शेयर और सट्टेबाजी से दूर हैं वाहन देख कर चलाएं

शुक्र ग्रह का तुला राशि में गोचर
♦️शुक्र 18 अक्टूबर को रात 9:25 बजे तुला राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिष में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना गया है। शुक्र को प्रेम संबंधों, भौतिक सुखों और सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह माना जाता है।
♦️शुक्र ग्रह का तुला राशि में गोचर का प्रभाव रोजगार कारोबार के क्षेत्र में विशेष लाभ और शादी ,विवाह, वाहन सुख स्वास्थ्य लाभ की स्थिति दिखाई देगी

अक्टूबर में शनि मकर राशि में मार्गी होंगे
♦️23 अक्टूबर को शनि मकर राशि में गोचर करेगा। शनि ग्रह मकर राशि के स्वामी है। शनि की चाल में बदलाव कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा। हालांकि यह कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। सुबह 4:20 बजे शनि अपनी गति बदलेगा। शनि इस समय वक्री गति में है।
♦️ धनु ,मकर ,कुंभ और मीन राशि के व्यक्तियों को शनि की साढ़ेसाती का गलत प्रभाव झेलना पड़ेगा जिसके कारण रोजगार कारोबार में दिक्कत घरेलू क्लेश और स्वास्थ्य में खराबी के आसार देखने को मिल सकते हैं

सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को
♦️सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को है। यह साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। सूर्य ग्रहण मंगलवार 25 अक्टूबर को दोपहर 2.29 बजे से शाम 6.32 बजे तक लगेगा। यह साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा और भारत में पहली बार दिखाई देगा।
♦️सूर्य ग्रहण के पश्चात वृषभ, मिथुन और कर्क राशि वाले व्यक्तियों को रोजगार कारोबार में बहुत लाभ होगा मकर कुंभ और मीन राशि वाले लोगों को जो दुर्घटना एक्सीडेंट गलत कार्यों से बचना होगा

रहें सावधान समस्या होगी यहां
♦️ग्रहों के राशि परिवर्तन का हर इन्सान पर असर डालता है। यह असर अच्छा और बुरा, दोनों तरह का हो सकता है। आने वाले दिनों में 27 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चार ग्रहों की युति तुला राशि में होने जा रही है। ये चार प्रमुख ग्रह हैं- सूर्य, केतु, शुक्र और बुध। किसी भी व्यक्ति के जीवन में इन चारों ग्रहों का महत्वपूर्ण प्रभाव होता है। इस युति को ज्योतिष की भाषा में स्टेलियम (Stellium Gochar) कहा जाएगा। जब पएक राशि में तीन या अधिक ग्रह एक साथ आते हैं तो इसे स्टेलियम कहते हैं।
♦️इस समय में मेष,कन्या,तुला राशि के व्यक्तियों को गाय, कुत्ते, चीटियां को भोजन देना चाहिए, वाहन देखकर चलाना चाहिए जुए सट्टे एमसीएक्स से बचना होगा

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार वाले पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर.9756402981,7500048250

Written by
admin

Agra and Aligarh region news portal

Related Articles

आगरा

Agra News: Children took oath for cancer awareness at St. Clair’s Senior Secondary School

आगरालीक्स…आगरा में स्कूली बच्चों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ. सेंट क्लेयर्स...

टॉप न्यूज़

Agra News: Max filled with liquor overturned in Agra, crowd of people reached to loot…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शराब से भरी मैक्स पलटी, लूटने के लिए पहुंच गई...

टॉप न्यूज़

Agra News: The bull climbed onto the roof of a two-storey house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. लोगों...

आगरा

Agra Weather: Drizzle and clouds changed the weather in Agra. felt cold even in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी और बादलों ने बदला मौसम. दोपहर में भी ठंड...