Crime News: 13 arrested for duping people in the name of online marriage in Aligarh…#aligarhnews
आगरालीक्स…अगले महीने से शादियों का सीजन है. अपने लिए आनलाइन लड़का या लड़की तो नहीं देख रहे. अगर देख रहे हैं तो इस खबर पर अपनी नजर जरूर करें.
शादियों का सीजन आने वाला है. दीपावली के कुछ दिन बाद से ही शहनाइयां गूंजना शुरू हो जाएंगी. ऐसे में युवा अभी से अपने लिए लड़के या लड़की की तलाश में आनलाइन बेवसाइट का भी सहारा ले रहे हैं. आनलाइन शादी कराने वाली वेबसाइट और लोगों के संपर्क में वे आ रहे हैं, लेकिन यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने दो जगह छापा मारा है जहां आनलाइन शादी कराने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी. पुलिस ने दो जगह कॉल् सेंटरों पर छापा मारकर 12 युवतियां सहित 13 लोगों को अरेस्ट किया है. ये लोग बड़े शातिराना अंदाज में इस काम को अंजाम दे रहे थे.
मेट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर पर मारा छापा
अलीगढ़ के साइबर सेल को मिलीं शिकायतों की जांच व मुखबिर की सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुथरा नगर में अवैध चल रहे मैट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर कॉल सेंटर पर छापा मारा. कॉल सेंटर की संचालिका शादी के अलग-अलग पैकेज देकर बहुत से लोगों से ऑनलाइन शादी का झांसा देकर रुपये ठगने का काम करती है. यह कॉल सेंटर मथुरा नगर स्थित सलिल कुमार के मकान के प्रथम तल पर अवैध रूप से संचालित होता था. पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारकर 7 महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कॉल सेंटर की संचालिका और उनके पति के अलावा 6 अन्य महिलाओं को भी अरेस्ट किया है. अभियुक्तों के कब्जे से 6 सीपीयू, 8 मोनीटर, 1 प्रिन्टर, 3 माउस, 6 की-बोर्ड, 1 राउटर, 3 स्मार्ट फोन, 10 की-पैड फोन, 9 डाटा सीट, 4 रजिस्टर, 21 कापी, 1 फ्लैक्सी बोर्ड व 6300 रु0 बरामद किये हैं.
ये हुए गिरफ्तार….
1.देवेन्द्र सिंह पुत्र शीलेन्द्र सिंह निवासी कर्णवास थाना डिबाई (बुलन्दशहर) हाल पता सुर सरावर रमेश विहार थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
2.मालती पत्नी देवेन्द्र सिंह निवासी कर्णवास डिबाई (बुलन्दशहर) हाल पता सुर सरावर रमेश विहार थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़।
3.दीपिका पुत्री सीताराम निवासी सारसोल चौराहा थाना बन्नादेवी हाल विश्वबैंक कालौनी बरौला बाईपास थाना बन्नादेवी,
4.लक्ष्मी पत्नी जतिन निवासी धनश्यामपुरी मन्दिर वाली गली थाना सिविल लाइन अलीगढ़,
5.मोनिका शर्मा पुत्री कृष्ण कुमार शर्मा निवासी किशनपुर पहलवान कालोनी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़,
6.नम्रता पत्नी नागेन्द्रपाल सिंह निवासी इंद्रानगर खैर रोड थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़,
7.अंकिता पत्नी हिमांशु चौधरी निवासी ग्राम फदलपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ हाल नि0 बी-2 गाँधीआई हास्पिटल थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़,
8.सपना पत्नी मनोज चौहान निवासी धनश्यामपुरी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़

आनलाइन शादी कराने के नाम पर ठगने वाली 5 और महिलाएं अरेस्ट
- वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ की गांधी पार्क थाना पुलिस ने गोपी मिल कम्पाउण्ड में मालती पत्नी देवेन्द्र निवासी सुर सरोवर रमेश बिहार थाना क्वार्सी द्वारा संचालित हो रहे काल सेन्टर से 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. यह कॉल सेंटर लोगों को ऑनलाइन शादी के कई पैकेज देकर रकम ऐंठता था.
ये हुईं गिरफ्तार…
1.सिदरतिल मुन्तहा पुत्री कफील अहमद निवासी- हजीरा तुर्कमान गेट थाना कोतवाली नगर अलीगढ़
2.कनिका शर्मा पुत्री कृष्ण कुमार शर्मा निवासी सूरसरोवर कोलोनी थाना क्वार्सी अलीगढ़
3.मधु राजपूत पुत्री भवर सिह राजपूत निवासी ITI रोड वरोला चौराहा थाना सिविल लाईन अलीगढ़
4.स्नेहा सिह पुत्री जयन्ती प्रसाद निवासी वर्ड बैक कालोनी थाना क्वार्सी अलीगढ़
5.सुमाईला पुत्री हनिल उर्फ गुडडू निवासी गली न0 4 जीवन गढ थाना क्वार्सी अलीगढ़
ये हुआ बरामद… गिरफ्तार किए अभियुक्ताओं से 3 चेक बुक, 1 एटीएम कार्ड, 45220 रूपये, विभिन्न कम्पनियों के 28 सिम कार्ड, 24 मोबाइल, 8 रजिस्टर, 6 पीसी, 1 प्रिन्टर व 1 जियो फाईबर राऊटर बरामद किया है.
पकड़ी गई मालती ही कर रही थी दोनों अवैध कॉल सेंटर
आज ही सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा मथुरा नगर में पकड़े गए अवैध कॉल सेंटर और अब गोपी मिल कंपाउंड में पकड़े गए कॉल सेंटर मालती पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी करण वास डिबाई बुलंदशहर निवासी सूर सरोवर रमेश विहार निवासी के ही हैं. दोनों जगह से पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.