आगरालीक्स…(16 October 2021 Agra News) आगरा में बाइक से निकले एटीएम के लुटेरे, एक के बाद एक तीन एटीएम से कैश लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद।
आगरा में शुक्रवार रात को शास्त्रीपुरम स्थित बैंक की एटीएम में बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे, बदमाशों ने एटीएम से कैश लूटने की कोशिश की। मगर, वे एटीएम से कैश नहीं लूट सके, कुछ देर तक एटीएम में रहे। लेकिन कैश लूटने में सफल न होने पर बाइक से दूसरे एटीएम की तरफ चले गए।
रूई की मंडी और बोदला में भी एटीएम से कैश लूटने की कोशिश
इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने रूई की मंडी और बोदला स्थित एटीएम से कैश लूटने की कोशिश की। यहां भी बदमाश बाइक से पहुंचे और एटीएम को तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। बाइक सवार बदमाशों ने एक के बाद एक तीन एटीएम को निशाना बनाया लेकिन लूट नहीं कर सके।
सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी
एटीएम से कैश लूटने आए बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। तीनों एटीएम में वही बदमाश दिखाई दे रहे हैं और बाइक से एटीएम तक पहुंचे थे। सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह का मीडिया से कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द अरेस्ट किया जाएगा।