
छात्रा लखनऊ के एक डिग्री कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही है। छात्रा का कहना है कि 15 जून को तिवारीगंज के तारा का पुरवा निवासी उसकी सहेली का भाई कौशल यादव व उसका दोस्त लवकुश मौर्या उर्फ बाबा उसे अपने साथ काले रंग की सफारी कार से उसे ले गए थे।
दोनों ने रिंग रोड स्थित एक अस्पताल में उसकी नौकरी लगवाने की बात कही थी। छात्रा का आरोप है कि बाबा मंदिर के पास जंगली इलाके में कार रोककर उसे जंगल में ले गया जहां दोनों ने उससे रेप दुराचार किया।
कौशल ने रेप की वीडियो क्लिप बना ली और शिकायत करने पर उसे सार्वजनिक करने की धमकी दी। छात्रा का कहना है कि बदनामी के डर से वह खामोश रही। शनिवार दोपहर वह घर के बाहर खड़ी थी तभी कौशल और लवकुश वहां आ गए।
दोनों ने उसे अपनी छोटी बहन को साथ लेकर आने को कहा। छात्रा ने मना किया तो दोनों ने रेप की वीडियो क्लिपिंग गांव के लोगों में बांटने की धमकी दी। इसके बाद सहमी छात्रा ने मां को पूरी घटना बताई। रेप और वीडियो क्लिप बनाने का पता चलते ही परिवारीजनों के होश उड़ गए।
हालांकि, दबंगों और बदनामी के डर से छात्रा के माता-पिता भी दो दिन तक खामोश रहे लेकिन इसी बीच गांव के युवकों के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए रेप की वीडियो क्लिपिंग पहुंच गई। इसके बाद छात्रा के परिवारीजनों ने ग्राम प्रधान संदीप सिंह से संपर्क किया।
मंगलवार को ग्राम प्रधान को साथ लेकर संदीप डीआईजी के ऑफिस पहुंचे और उनसे कार्रवाई की मांग की। डीआईजी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Leave a comment