आगरालीक्स.. दिल्ली के बाबा का ढाबा फेम कांता प्रसाद, जिस वीडियो से पापुलर हुए, उसे बनाने वाले यूटयूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
दिल्ली के 80 साल के बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद का यू टयूबर गौरव वासन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था, इसमें कांता प्रसाद रोते हुए दिखाई दे रहे थे, लाकडाउन के बाद उनका ढाबा नहीं चल रहा था। इसके बाद मदद के लिए लोग आगे आए। दिल्लीवालों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्रेटी भी मदद करने के लिए आ गए।
फंड जुटाने के आरोप
मालवीय नगर, दिल्ली में 80 साल के कांता प्रसाद अपनी पत्नी बादामी देवी के साथ ढाबा चलाते हैं, अब उन्हें देश दुनिया में लोग जानते हैं। कांता प्रसाद का आरोप है कि यू टयूबर गौरव ने वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के साथ कुछ बैंक एकाउंट भी डाले, आरोप है कि उनके एकाउंट में लोगों ने पैसे जमा किए लेकिन इस बारे में यूटयूबर ने कांता प्रसाद को कोई जानकारी नहीं दी है।
थाने में दी तहरीर
इस मामले में कांता प्रसाद ने यूटयूबर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी।