आगरालीक्स …( Agra Political News ) आगरा में सीएम योगी ने अपनी ही पार्टी के विधायक चौधरी बाबूलाल से पूछा, किस दल में हो और मुस्कुरा गए, जानें पूरा मामला ( Babulal Jee, Whi
ch Party Are You in, Asked CM Yogi Aditaynath in Agra#Agra)
लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी से भाजपा से चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने हर प्रयास किया लेकिन भाजपा ने पिछले बार के सांसद राजकुमार चाहर को टिकट दी थी। विरोध में उतरे फतेहरपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने बेटे रामेश्वर चौधरी को निर्दलीय चुनाव लड़ाया था, इसके बाद उन्हें पार्टी से नोटिस दिया गया था और रामेश्वर चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे, चुनाव के दौरान भी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में भी वे शामिल नहीं हुए थे।
पूछा, बाबूलाल जी किस दल में हो और मुस्कुरा गए
आगरा में सोमवार को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा अनावरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा से आगरा एयरपोर्ट पहुंचे, यहां भाजपा के सांसद और विधायक उनका स्वागत कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चौधरी बाबूलाल को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूछा, बाबूलाल जी अब किस दल में हो और मुस्कुरा कर आगे बढ़ गए, चौधरी बाबूलाल भी मुस्कुरा गए।
पांच महीने बाद पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए
इसके बाद भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के प्रतिमा अनवारण कार्यक्रम में शामिल हुए, मंच से भी सीएम योगी ने उनका नाम बोला। चौधरी बाबूलाल करीब पांच महीने बाद पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए।