Agra News: Red marks in Agra’s colonies and markets…#agranews
Bal Yogi under house arrest before demonstration against Torrent Power in Agra
आगरालीक्स…बाबा बाल योगी समर्थकों के साथ नजरबंद. टोरंट के खिलाफ कोठी मीना बाजार में था प्रदर्शन…उससे पहले ही पुलिस ने
कोठी मीना बाजार में था प्रदर्शन
गरीब सेना के बाबा बाल योगी टोरंट पावर के खिलाफ आज रविवार को कोठी मीना बाजार में दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करने वाले थे कि उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें उनके समर्थकों के साथ नजरबंद कर दिया. पलिस ने पचकुइयां स्थित भैरोंनाथ मंदिर में उन्हें नजरबंद किया है.
इंटरनेट पर किया था आहृवान
बाबा बाल योगी ने लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सोशल साइट्स पर कभी वीडियो तो कभी पोस्टर डालकर आहृवान किया था. रविवार को बाल योगी अपने समर्थकों के साथ पचकुइयां स्थित भैरोनाथ मंदिर पर पहुंच गए लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया. बाल योगी का कहना है कि उन्होंने टोरंट के खिलाफ प्रदर्शन की अनुमति के लिए 28 दिसंबर 2020 को प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन उन्होंने अनुमति नहीं दी. ऐसे में उन्होंने फेसबुक पर लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने को कहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय ने बाल योगी को दस लाख रुपये से पाबंद भी कर दिया.
ये हैं बाल योगी के आरोप
बाबा बाल योगी का आरोप है कि टोरंट पावर ने शहर की सडकों को रोड कटिंग करके सरकारी संपत्ति को तो नुकसान पहुंचा ही रही है बल्कि लोगों को भी इससे काफी परेशानी हो रही है. यही नहीं उनका आरोप है कि टोरंट और डीवीवीएनएल के एग्रीमेंट के दौरान 2450 करोड रुपये का बकाया वसूल करके डीवीवीएनएल को देना था लेकिन उपभोक्ताओं से रकम वसूलने के बाद भी टोरंट पावर ने डीवीवीएनएल को रकम नहीं पहुंचाई है.