आगरालीक्स…जेईई एडवांस, ये हैं आगरा के गुदड़ी के लाल. बलूनी क्लासेस ने दिखाई राह, पेंटर भाइयों के बेटों ने जेईई एडवांस में मारी बाजी…इंटरव्यू
आगरा के नगला रामबल के रहने वाले अभिषेक की जेईई एडवांस में 2372वीं और उनके चचेरे भाई शिवम कुमार ने 2989वीं रेंक आई हैं. अभिषेक के पिता राजेंद्र कुमार और शिवम के पिता ब्रजेंद्र कक्षा 8वीं तक पढ़े हैं. दोनों पेंट का काम करते हैं. इससे उन्हें हर रोज 600—600 रुपये मिलते हैं. दोनो भाई एक ही घर में रहते हैं, लेकिन दोनों ने अपने बेटों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी और बेटों ने भी अपने पिता का नाम रोशन किया है.
मेहनत से पाया मुकाम
अभिषेक और शिवम ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए बलूनी क्लासेस ज्वाइन की. पिता ने मुश्किल हालात के बाद भी पूरा साथ दिया. सुबह छह बजे कोचिंग जाते थे. दोपहर दो बजे कोचिंग से लौटने के बाद कुछ देर आराम कर दोबारा पढ़ाई में जुट जाते थे. इस तरह कोचिंग के साथ करीब 10 से 12 घंटे हर रोज पढ़ाई की. कई बार मुश्किलें भी आईं लेकिन मेहनत के आगे ये मुश्किलें भी सफलता में बदल गईं. ये दोनों बीटेक कर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहते हैं. अभिषेक और शिवम कम्प्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहते हैं. अभिषेक की मां रेखा देवी और शिवम की मां सुंदरी बच्चों की इस सफलता से फूले नहीं समा रही हैं. अभिषेक की तीन बहनें हैं, शालिनी एमएससी कर रही है, सपना एमसीए और शिल्पी बीबीए. शिवम का बड़ा भाई डीईआई से बीबीए कर रहा है.