बांदालीक्स..Banda News : तीन कारोबारियों पर युवतियों के कपड़े उतरवाकर डांस कराने, सिगरेट और शराब पिलाने के बाद रेप करने का आरोप। पुलिस जांच में जुटी। ( Banda News : Business molested three woman, Force to dance & drink liquor)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांदा के थाना कोतवाली में 22 मार्च को तीन युवतियों ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें युवतियों ने आरोप लगाए हैं कि अलीगंज के रहने वाले नवीन कुमार के संपर्क में आईं, उसने नौकरी दिलवाने के लिए बांदा के आटो पाटर्स, गुटखा और एक अन्य कारोबारी से मुलाकात करवाई।
कपड़े उतरवाकर डांस, नशे में आने पर रेप
युवतियों का आरोप है कि नौकरी लगवाने के लिए उनकी तीन कारोबारियों से नवीन ने पहचान करवाई, इसके बाद कारोबारियों ने उनका यौन शोषण शुरू कर दिया। आरोप है कि कारोबारी उनके पहले कपड़े उतरवाते थे इसके बाद डांस कराते थे। उन्हें सिगरेट और बियर पिलवाते थे। जब युवतियों पर नशा चढ़ जाता था तो वह रेप करते थे, उनके वीडियो भी बना लिए। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनका यौन शोषण शुरू कर देते थे।
पेन ड्राइव भी उपलब्ध कराई, कराया जाएगा मेडिकल
युवतियों ने पेन ड्राइव से सुबूत भी सौंपे, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस जांच में जुटी है, युवतियों का मेडिकल कराया जाएगा। उनके बयान और सुबूतों की जांच के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।