आगरालीक्स.. आगरा में एटीएम से कैश निकालने के लिए लोग भटक रहे हैं, आज और कल बैंक बंद हैं। बैंक में दो दिन की हडताल है।
आगरा में आल इंडिया नेशनलाइज्ड बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के आह्रवान पर सोमवार और मंगलवार को बैंक कर्मी दो दिन की हडताल पर हैं। सोमवार को सुबह 10 30 बजे बैंक कर्मचारी केनरा बैंक के अंचल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये हैं मांगे
बैंक कर्मचारियों द्वारा निजीकरण का विरोध किया जा रहा है। सरकार ने बजट में घोषणा की है कि बैंकों का निजीकरण किया जाएगा। निजी कंपनी बैंक संचालित करेंगी। कर्मचारियों का कहना है कि कई कर्मचारी विरोधी नीति भी सरकार लेकर आई है, इसका देश भर में विरोध किया जा रहा है। इसके लिए दो दिवसीय हडताल है।
चार दिन बैंक बैंक
महीने के द्वितीय शनिवार,उसके बाद रविवार और अब सोमवार और मंगलवार को हडताल, इस तरह चार दिन बैंक बंद हैं। शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने से एटीएम से कैश की निकासी हुई, इससे एटीएम में कैश खत्म हो गया। कुछ एटीएम में लिखा है कि काम नहीं कर रहे हैं।