आगरालीक्स…बैंककर्मियों की अगले माह रहेगी मौज। फरवरी माह के 28 दिन में से रहेगी 10 दिन छुट्टी। बैंक के काम के लिए ऑनलाइन रहना पड़ेगा निर्भर।
महाशिवरात्रि सहित कई मौकों पर रहेंगे बैंक बंद
जनवरी महीना अब बस खत्म होने वाला है। फरवरी में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि सहित कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में इन छुट्टियों की जानकारी जरूरी है।

आरबीआई वेबसाइट पर छुट्टियों की सूची
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फरवरी महीने की बैंकों की छुट्टियों की सूची पर गौर करें तो फरवरी-2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को इन बैंक छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सेवाओं से ही अपना काम चलाना पड़ेगा।
यह हैं छुट्टियां
5 फरवरी (रविवार)
11 फरवरी (दूसरे शनिवार)
12 फरवरी (रविवार)
15 फरवरी (लुई नगाई नी हैदराबाद, तेलंगाना)
18 फरवरी (महाशिवरात्रि) बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, बेलापुर,
19 फरवरी(रविवार)
20 फरवरी (स्टेट डे आइजॉल, मिजोरम)
21 फरवरी (लोसार गंगटोक, सिक्किम)
25 फरवरी (चौथा शनिवार)
26 फरवरी (रविवार)
बैंक शाखाओं में छुट्टियों के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसों का लेनदेन या अन्य काम जारी रहेंगे। बैंक की ऑनलाइन सेवाएं छुट्टियों के दिन भी काम करती रहेंगी।