आगरालीक्स (25अक्टूबर)… वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर के द्वार श्रद्धालुओँ के लिए आज खुल गए। श्रद्धालुओँ से आधार कार्ड अथवा परिचय पत्र भी लाने को कहा है।
रजिस्ट्रेशन के बिना दर्शन नहीं
रविवार सुबह से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके लिए मंदिर की ओर से 24 अक्टूबर से ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। एक दिन में केवल पांच सौ भक्त ही अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। सिविल जज जूनियर डिवीजन गजेंद्र सिंह ने 15 अक्टूबर को बांकेबिहारी मंदिर खोलने के आदेश किए थे। भीड़ के अनियंत्रित होनेपर 19 अक्टूबर को मंदिर को बंद कर दिया गया था। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक मंदिर में अब सुबह आठ बजे से 12 बजे तक ढाई सौ श्रद्धालु और शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक ढाई सौ श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओँ से सुविधा के लिए आधार कार्ड अथवा परिचय पत्र भी लाने को कहा है।