आगरालीक्स…(1 January 2021 Agra News) नये साल पर बांके बिहारी के दर्शनों को उमड़ा जनसैलाब. पैर रखने तक की जगह नहीं. फोटो देखेंगे तो भीड़ का आलम देखकर आप भी चौंक जाएंगे….
पैर रखने तक की भी नहीं मिली जगह
नये साल की शुरुआत अक्सर लोग मंदिर में भगवान के दर्शन करके करते हैं. कुछ ऐसा ही इस बार हुआ. वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन करने के लिए आज नये साल के पहले दिन लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ी मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा हो. भक्तों के हुजूम के आगे सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं. हालात ये थे कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी. जिसको जहां से जगह मिल रही थी वो वहां से मंदिर दर्शन के लिए जाने की कोशिश कर रहा था.
सुबह से ही लग गई भीड़
नये साल की सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. जैसे—जैसे समय बीतता गया भीड़ का आलम बढ़ता गया. मंदिर से लेकर विद्यापीठ और वीआईपी मार्ग भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. शाम तक भीड़ अनवरत रूप से चलती रही.