आगरालीक्स ….त्योहार पर बैंकों की चार दिन की छुटटी परेशानी बढा सकती है। इसलिए आज बैंक से संबधित काम निपटा लें, हो सकता है कि आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी भटकना पडे। 21 से 25 (23 को छुटटी नहीं) तक बैंक बंद रहने पर एटीएम में भी कैश खत्म हो सकता है या हमेशा की तरह जिस एटीएम पर जाएं वही खराब हो सकता है। हालांकि बैंकों द्वारा एटीएम में कैश की उपलब्धता पर ध्यान दिया जा रहा है।
21 को रामनवमी के अगले दिन 22 को दशहरा है। इसके बाद 23 को बैंक खुलेंगे, लेकिन भीड उमडेगी, 24 को चौथा शनिवार और 25 को रविवार है। इसके चलते बैंक चार दिन तब बंद रहेंगी। सोमवार को बैंक खुलेंगी तो भीड उमडेगी।
21 को रामनवमी
22 को दशहरा
24 को चौथा शनिवार
25 को रविवार
Leave a comment