आगरालीक्स…आगरा में अब सिर्फ 4 घंटे के लिए ही खुलेंगे बैंक. दो बजे से पहले निपटाने होंगे अपने सारे काम.
कोरोना संक्रमण को लेकर लिया निर्णय
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है. हर रोज रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसको देखते हुए सरकार द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इस शुक्रवार से सोमवार सुबह तक दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाया जा रहा है तो वहीं हर दिन रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाया गया है. अब इसी को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब प्रदेश के बैंकों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा.यानी प्रदेश में अब लोगों को बैंकिंग सुविधाएं चार घंटे तक ही मिल सकेंगी. यह आदेश कल यानी 22 अप्रैल से लागू होगा ओर 15 मई तक प्रभावी रहेगा.
सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं मिलेंगी
इन चार घंटों के अंदर बैंक में लागों को नकद जमा, नकद निकासी, चेक क्लीयरिंग रेमिटेंस ओर सरकारी लेन—देन होंगे. बैंक हर सूरत में शाम चार बजे तक बंद हो जाएंगे. इसके अलावा ये भी निर्णय लिया गया है कि बैंकों में इस समय 50 प्रतिशत कर्मचारियों से काम लिया जाएगा.