Banks will remain closed for 13 days in May next month, 14 auspicious times for marriage, holiday will also be there on polling day # agra news
आगरालीक्स…अगले माह मई में सहालग के 14 शुभ मुहूर्त। बैंक रहेंगे 13 दिन बंद। आपको बैंक संबंधी कार्य हैं तो जल्दी निपटा लें। जानिये कब रहेंगे बैंक बंद और कौन से शुभ मुहुर्त…
रिजर्व बैंक ने घोषित किए मई माह के अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के प्रथम माह गुजरने की अवधि नजदी आते ही अब मई माह के बैंकों के सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिए हैं। बैंकिंग अवकाश अलग-अलग राज्यों के हिसाब से रहेंगे और 12 दिन बैंक मई माह में बंद रहेंगे।
1 मई- मजदूर दिवस, महाराष्ट्र दिवस, बेंगलुरु, गुवाहटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, पणजी, पटना त्रिवेंद्रम में बैंकों का अवकाश।
4 मई- निकाय चुनाव के प्रथम चरण में आगरा सहित जिन शहरों में मतदान होगा वहां अवकाश रहेगा। इसी प्रकार अन्य चरणों में प्रदेश में जहां चुनाव होंगे अवकाश रहेगा।
5- मई- बुद्ध पूर्णिमा
7 मई- रविवार का अवकाश
9 मई- रवींद्र नाथ टैगोर जयंती, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
13 मई- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
14 मई- रविवार साप्ताहिक अवकाश।
16 मई- सिक्कम का स्थापना दिवस, सिक्कम में बैंक बंद रहेंगे
21 मई- रविवार का साप्ताहिक अवकाश
22 मई- महाराणा प्रताप जयंती पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
24 मई- काजी नजरूल इस्लाम जयंती पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
27 मई- चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
28 मई- रविवार का साप्ताहिक अवकाश।
मई माह में विवाह के शुभ मुहूर्त
3, 4, 7, 9, 10, 11, 12, 17, 21, 26, 27, 28, 29 और 30 मई के सहालग हैं।