आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नैक के मूल्यांकन की तैयारी पूरी हो चुकी है। ( Univ. Present SSR report for NAAC )
राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को विश्वविद्यालय की एसएसआर की समीक्षा की। उन्होंने कुलपति प्रो. आशु रानी को धीमा सीखने वाले बच्चों को चिन्हित कर उन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बापू बाजार की सराहना करते हुए बेची जाने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता पर कार्य करने हेतु निर्देश देते हुए इस कार्य में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने को कहा। उन्होंने इसे सामाजिक सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से विश्वविद्यालय ने छात्रों को समाज के उत्थान में सक्रिय भागीदार बनाया है। ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय के छात्र विभिन्न वस्तुओं को इकट्ठा कर उसे न्यूनतम धनराशि पर गरीब व जरूरतमंदों को बापू बाजार के माध्यम से बेचते है। उन्होंने इसे सामाजिक उत्थान और सामाजिक जागरूकता में वृद्धि हेतु सकारात्मक पहल बताया और कहा कि इससे छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास होता है।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कम्यूनिटी रेडियो आगरा की आवाज की सराहना सराहना करते हुए इसके माध्यम से अद्यतन एवं समसामयिक मुद्दों पर चर्चा कराने को कहा। राज्यपाल जी ने रेडियो के माध्यम से बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों, उनके लक्षण एवं निदान के उपायों के बारे में नागरिकों को सही जानकारी उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा और संवर्धन, पौष्टिक आहार का महत्व तथा स्वच्छता के महत्व जैसे विषयों पर समाज में जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विकसित किये गये सारथी द ट्यूशन फाइंडर एप की सराहना की।