आगरालीक्स.. आगरा में ताजमहल के पास लावारिस टिन मिलने से खलबली मच गई, यातायात रोक दिया, बम डिस्पोजल स्क्वायड ने टिन को खोला तो उसमें चिप्स, प्लास्टिक गिलास, नमक, चाय की पत्ती रखी हुई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली।
आगरा में शुक्रवार को ताजमहल के हाई सिक्योरिटी जोन में पुलिस बूथ के पास लावारिस टिन की सूचना मिली। टिन में ताला लगा हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद बीडीएस को बुलाया गया।
चिप्स, प्लास्टिक के गिलास मिले
बीडीएस ने टिन को उठाया, उसे दूर खुले स्थान पर ले गए। इसके बाद टिन में लगे ताले को खोला गया। टिन के अंदर से चिप्स, प्लास्टिक के गिलास, नमक, चाय की पत्ती रखी हुई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों को राहत मिली।
लग गया जाम
लावारिस टिन मिलने पर एहतियातन यातायात रोक दिया गया, इससे कुछ ही देर में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। टिन को हटाने के बाद वाहनों को निकाला गया। इससे तेज धूप में लोग जाम में फंसे रहे।