अंबेडकर विवि से संबद्ध 411 बीएड कॉलेजों की करीब 50 हजार सीटों के लिए काउंसिलिंग कराई गई। आगरा, मथुरा और फीरोजाबाद के अभ्यर्थियों के लिए विवि के खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस (आइबीएस) में पांच जून से काउंसिलिंग शुरू हुई। काउंसिलिंग में बुलाए गए अभ्यर्थियों में से 50 फीसद ने ही पंजीकरण कराया है। इस तरह विवि से संबद्ध 411 बीएड कॉलेजों की 50 हजार सीटों में से सिर्फ 10 हजार सीटें ही भरी जा सकी हैं। काउंसिलिंग प्रभारी डॉ. संजय चौधरी ने बताया कि पासवर्ड संबंधी अभ्यर्थी को समस्या होने पर वह संपर्क कर सकते हैं।
पांच सीट तक नहीं भरी गई
दो साल के पाठ्यक्रम और 81 हजार की फीस के चलते बीएड काउंसिलिंग के बाद कुछ कॉलेजों की पांच सीट तक नहीं भरी गई हैं। ऐसे में कॉलेज संचालक परेशान हैं।
ये है स्थिति
अभ्यर्थी बुलाए गए – 10985
अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण – 5716
विवि से संबद्ध बीएड कॉलेज – 411
बीएड की सीटें – 50 हजार
Leave a comment