आगरालीक्स…आगरा पहुंची एक पर्यटक ने दिखाया ताज की खूबसूरती के पीछे का दृश्य. सैड इमोजी लगाकर कहा ‘धन्यवाद मनुष्य’….
ताजमहल खूबसूरती का प्रतीक है. विश्व के सात आश्चर्यों में शामिल ताजमहल को देखने के लिए हर रोज हजारों देशी विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. ताजमहल के दीदार करने की बेकरारी उनके हावभाव में दिखाई देती है और जब वह ताजमहल का दीदार करते हैं तो वह इसे ‘वाह ताज’ कहना नहीं भूलते. लेकिन ताजमहल के पीछे बह रही यमुना के किनारे प्रदूषण इतना अधिक है कि अगर कोई पर्यटक इसे देखता है तो वह आगरा की गलत छवि भी अपने साथ लेकर जाता है. ताज के पीछे बह रही यमुना में पानी की कमी है लेकिन इसके किनारे पर कूड़े का इतना ढेर भी लगा है कि जो कि ताजमहल और आगरा की स्मार्ट छवि पर दाग लगा रहा है.
सोमवार को ताजमहल का दीदार करने के लिए Licypriya Kangujam नाम की एक पर्यटक पहुंची. Licypriya Kangujam एक स्वदेशी पर्यावरण एवं जलवायु कार्यकर्ता हैं और इसके साथ ही वह @ChildMovement की संस्थापक भी हैं. Licypriya Kangujam 20 जून यानी सोमवार को आगरा पहुंची. यहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया और लिखा कि मैं पहली बार इसे वास्तविक रूप में देखने के लिए राजसी ताजमहल के पास गई और ये तस्वीरें लीं जीवन का कितना अनमोल क्षण है. यहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया और उसकी प्रशंसा की लेकिन इसके बाद Licypriya Kangujam ताजमहल के पीछे बह रही यमुना के किनारे पहुंची. यहां जब उन्होंने ताजमहल के पीछे और नदी के किनारे प्लास्टिक का ढेर सारा कचरा देखा तो इसको लेकर एक तंज भी कसा..उन्होंने अपने ट्वीट में सैड इमोजी लगाकर लिखा ”ताजमहल की खूबसूरती के पीछे! धन्यवाद मनुष्य। ताजमहल देखने के दौरान आपने यह नजारा देखा होगा. आप कह सकते हैं कि यह बहुत प्रदूषित है, लेकिन आपके पॉलीथीन बैग का 1 टुकड़ा, एक साधारण प्लास्टिक की पानी की बोतल ने इस स्थिति का नेतृत्व किया, जब हर साल लाखों लोग आते हैं.”