नईदिल्लीलीक्स… पंजाब के नये मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान ने आज पद औऱ गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ दिलाई।
भगत सिंह के गांव में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह भगत सिंह के गांव खटकर कलां में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप के दिग्गज नेता शामिल हुए। पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला है। आप ने यहां 117 सीटों में से 92 सीट हासिल की हैं। भगवंत मान पंजाब के 17वें और कार्यकाल के हिसाब से वे पंजाब 25वें मुख्यमंत्री हैं।
अहंकार नहीं करना, जनता अर्श और फर्श दोनों पर पहुंचा सकती है
शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि भगत सिंह के गांव में पंजाब के कौने-कौने से लोग आए हैं। दिल्ली के सीएम , डिप्टी सीएम भी यहां हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वोट नहीं दिया वह उनके भी सीएम हैं, उनकी भी सरकार है। हमें कोई अहंकार नहीं करना है, जनता चाहती है तो अर्श पर पहुंचा देती है और चाहती है तो फर्श पर पहुंचा देती है।