Bhairon Naala: Bad road and monkey problem. Solution is not being found even after complaining…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के भैरों नाला के पास खराब पड़ा रास्ता. बंदरों की समस्या और. शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रहा समाधान. नगर निगम का जवाब 9.5 लाख लगेंगे, स्वीकृत होने के बाद होगा काम
ये फोटोज हैं आगरा के बेलनगंज भैरों नाला के पास के. यहां के रहने वाले अक्षय दीक्षित ने बताया कि नाले के किनारे से गुजरने वाला रास्ता बेहद खराब है. यहां से निकलने में काफी परेशानी होती है, खासकर वृद्ध माता पिता को ले जाने में डर लगता है. उन्होंने बताया कि कई बार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.
अक्षय दीक्षित का कहना हैकि उनके माता पिता की आयु 75 वर्ष के करीब है. ये एकमात्र रास्ता है जिससे गुजरते हैं लेकिन यहां का रास्ता एकदम खराब पड़ा हुआ है. इसके अलावा बंदरों की भी यहां काफी समस्या है. रास्ते में बंदर बैठे रहते हैं जो कि कभी भी हमला कर सकते हैं. इससे भय बना रहता है. उन्होंने कहा कि पार्षद को भी कम्प्लेट की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. छह बार पीएम और सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
नगर निगम की ओर से इस शिकायत के संबंध में जानकारी गई कि इस शिकायत के आधार पर क्षेत्रीय अवर अभियंता की ओर से इस स्थान का निरीक्षण किया गया. अवर अभियंता ने जो आख्या पेश की है उसके अनुसार नाले के किनारे से गुजरने वाले फर्श निर्माण की मांग की गई है जो कि शिकायत की श्रेणी में नहीं आता. इस कार्य के लिए अनुमानित लागत 9.5 लाख रुपये आएगी. इसकी स्वीकृति के बाद ही निर्माण हो सकेगा.