आगरालीक्स…क्रिसमस पर गोवा में बड़ा हादसा. पर्यटकों से भरी नाव समुद्र में पलटी…
क्रिसमस पर गोवा में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. पर्यटकों से भरी नाव समुद्र में पलट गई है. यह हादसा उत्तरी गोवा में हुआ है. हादसे में 20 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है और अब तक एक की मौत की सूचना है. जानकारी के अनुसार उत्तरी गोवा के कलंगुटसमुद्र तट के पास में पर्यटकों की एक नाव समुद्र में पलट गई. पुलिस ने जानकारी दी है कि नाव पलटने से जिस शख्स की मौत हुई है वह 54 साल का था. जिन 20 लोगों को बचाया गया है उन्हें इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. बतया कि नाव पर दो को छोड़कर सभी यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी.