Big announcement of Aam Aadmi Party, free electricity to every house
लखनऊलीक्स(16th September 2021 )… आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान. यूपी में जीते तो इतने यूनिट बिजली फ्री.
गुरुवार को बड़ी घोषणा की
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की। पार्टी ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो 24 घंटे के अंदर ही हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लखनऊ में कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगे बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने की यह अहम घोषणा है।
कल की थी प्रत्याशियों की घोषणा
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए यहां अन्य पार्टियां अभी अपनी रणनीति तैयार करने में लगी हैं, वहीं आप ने बुधवार को 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने और उन सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी।
पिछड़े वर्ग के 35 फीसदी लोगों को जगह
पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने कल इन नामों की घोषणा की। संभावित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पिछड़े वर्ग के 35 फीसदी लोगों को जगह दी गई है। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद में 34 सदस्यीय कार्यकारी निकाय का चुनाव किया है, जिसमें दिल्ली केसीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की टिकट और पदों की आंकाक्षाओं के बजाय समाज और देश के लिए अपनी योग्यता साबित करने को कहा है।