Agra News: Sergeant Rigul Sharma of Agra College honored with
Big B Amitabh Bachchan injured during shooting of action scene, ribs hurt, breathing trouble too
मुंबईलीक्स… फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन हैदराबाद में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान जख्मी। बाहुबली फेम प्रभास और दीपिका के साथ हैं महत्वपूर्ण भूमिका में।
दाहिने साइड की मांसपेशी फट गई है

अमिताभ बच्चन ने इस हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान चोट लगी। ये हादसा एक्शन शूट के समय हुआ। बच्चन को पसली में चोट आई है। पसली में कार्टिलेज पॉप हो गया है। दाहिनी रिब केज साइड की मांसपेशी फट गई है। हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में अमिताभ बच्चन का सीटी स्कैन किया गया। इलाज के बाद अभिनेता घर वापस आ गए हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने को कहा है।
तेज दर्द और सांस लेने में भी परेशानी
बिग बी ने बताया कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है। मूव करने और सांस लेने में परेशानी हो रही है। ठीक होने में अभी समय लगेगा। एक्टर को दवाइयां दी गई है। डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ पेन किलर्स दी हैं, ताकि दर्द से जल्द आराम मिल सके।
अमिताभ की चोट के बाद शूटिंग रद्द
अमिताभ बच्चन को चोट लगाने के बाद शूटिंग को रद्द कर दिया गया है, जब तक अभिनेता पूरी से ठीक नहीं हो जाते, तब तक मूवी या शूटिंग से संबंधित कोई काम नहीं होगा। बिग बी फिलहाल अपने घर जलसा में आराम कर रहे हैं।