पर्यटन नगरी में रिंग रोड से खेरिया हवाई अडडे तक साईकिल ट्रेक बनाया जा रहा है। माल रोड पर ट्रेक बन चुका है, क्योंकि सीएम आगरा आते हैं तो इसी रोड से वे निकलते हैं। इस रोड पर जगह जगह पेड हैं, पेड काटे नहीं जा सकते हैं। इसलिए साईकिल ट्रेक को जहां मन किया है वहीं मोड दिया गया है। यह ट्रेक दो साईकिल चलाने के लिए है, लेकिन एक साईकिल भी ठीक से चलना मुश्किल है।
टेढी रोड पर मोड ही मोड
साईकिल ट्रेक पर जगह जगह कार्यालयों के गेट हैं, इन गेट के सामने ट्रेक को छोड दिया गया है और इन कार्यालयों में गाडियों का आना जाना लगा रहता है। अब कोई ट्रेक पर साईकिल चलाएगा तो उसे चंद मीटर चलने के बाद ट्रेक से उतरना होगा, यह भी देखना होगा कि कोई गाडी तो नहीं आ रही है। कहीं ऐसा न हो कि ट्रेक पर चलने से एक्सीडेंट ही हो जाए। इसे बनाने के लिए बजट भी अच्छा इस्तेमाल हुआ है।
Leave a comment