लखनऊलीक्स…(19 June 2021 Etah News) यूपी के इस शहर में हुआ बड़ा हादसा. गश्त पर निकली पुलिस जीप से टकराई बाइक. पति—पत्नी और बच्चे की मौत. जीप पलटने से तीन सिपाही घायल
शुक्रवार रात एटा में हुआ हादसा
प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां गश्त पर निकली पुलिस की जीप से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद पुलिस जीप भी अनियंत्रित होकर पलट कर खाई में जा गिरी. हादसे में बाइक पर सवार पति—पत्नी और उनके 12 साल के बेटे की मौत हो गई. इधर जीप पलटने से उसमें सवार तीन सिपाही भी घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गश्त पर थी पुलिस, सामने से आई बाइक
मामला शुक्रवार देर रात का है. एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकोहाबाद रोड पर फफोतु इसन नदी के पास पुलिस गश्त पर थी. तभी सामने से एक बाइक पुलिस की जीप से जा भिड़ी. दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई. टक्कर लगने के बाद पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे की आवाज होने पर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने बाइक सवारों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इधर खाई में जीप पलटने से उसमें सवार तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां से उन्हें आगरा रेफर किया गया है. सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना व मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की.
मरने वाले पति—पत्नी और उनका बच्चा
हादसे में मरने वालों की शिनाख्त हो गई है. मरने वालों के नाम अमित, उसकी पत्नी मनीषा और 12 साल का बेटा दिव्यांश है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक अमित पिलुआ थाना क्षेत्र के पुठिया गांव स्थित अपनी ससुराल गया था. जहां से वह तीनों देर रात बाइक से अपने घर खुशालगढ़ लौट रहे थे. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे में तीनों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है.