आगरालीक्स… आगरा में बीआईएम टेक्नोलॉजी से थ्रीडी मेट्रो स्टेशन बनेंगे, यूपीएमआरसी एमडी,
कुमार केशव ने इंटरव्यू में बताया कि आगरा मेट्रो के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। पत्रिका रेलएनालिसिस को दिए गए इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने कहा कि आगरा मेट्रो में अत्याधुनिक तकनीकी बीआईएम का इस्तेमाल किया जाएगा।
आगरा मेट्रो में दो कॉरीडोर बनाए जाने हैं। सात दिसंबर 2020 में आगरा मेट्रो के पहले कॉरीडोर ताजपूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच काम शुरू कर दिया गया था। पहले चरण में ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसके लिए खुदाई का काम चल रहा है, पाइल डाले गए हैं।
बीआईएम टेक्नोलॉजी से बनेंगे मेट्रो स्टेशन
आगरा मेट्रो में अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने इंटरव्यू में बताया कि आगरा मेट्रो में बीआईएम यानी बिल्डिंग इन्र्फोर्मेशन मॉडलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। बीआईएम टेक्निकल थ्रीडी बेस्ट प्रोसेज है, इससे मेट्रो स्टेशन को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जा सकेगा।
8926 करोड का है आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में दो कॉरीडोर बनाए जाएंगे। पहला कॉरीडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बनेगा, जबकि दूसरा कॉरीडोर आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक बनाया जाएगा। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट 8926 करोड का है। पहले चरण में ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच कॉरीडोर पर काम चल रहा है, यह 14 किलोमीटर लंबा कॉरीडोर है।