लखनऊलीक्स… यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के हेलीकॉप्टर से एक पक्षी टकराने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। सीएम योगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
उड़ान भरते ही पक्षी टकराया हेलीकॉप्टर से
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे। सुबह नौ बजकर दस मिनट पर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए उडान भरी उड़ान भरने के करीब पांच मिनट बाद एक पक्षी उनके हेलीकॉप्टर से टकरा गया। पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
सीएम पूरी तरह सुरक्षित, स्टेट प्लेन से जाएंगे
सीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर रुकने के बाद वह वापस सर्किट हाउस पहुंच गए हैं। अब उन्हें स्टेट प्लेन से लखनऊ ले जाया जाएगा।
लखनऊ से सीएम को लेने प्लेन रवाना
मुख्यमंत्री योगी को लेने के लिए लखनऊ से प्लेन रवाना हो गया है। वह कुछ देर बाद इस प्लेन से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
सीएम और सभी कर्मचारी सुरक्षितः डीएम
वाराणसी के डीएम ने इस बार की पुष्टि करते हुए कहा है कि वाराणसी हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से पक्षी टकराने की घटना के बाद आपात लैंडिंग की गई। मुख्यमंत्री और उनके सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
सीएम दो दिन के वाराणसी दौरे पर थे
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी शनिवार से वाराणसी के दो दिन के दौरे पर थे। वह यहां गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां आए थे। इसके साथ ही पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करना था। साथ ही उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी थी।